Suryakumar Yadav : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंब्रम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेजी से रन बटोरे।
दोनों ही बल्लेबाजों पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। दोनों को अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर भारत को शुरुआती झटकों से उबारा। हालांकि, वह 54 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
वह एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और सीरीज में लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए। इससे पहले भी दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला नहीं चला और गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है।
वह लगातार तीन वनडे मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के नाम था। वहीं एक सीरीज में लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम के लिए मिचेल मार्श ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।