सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वह भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वर्तमान में वह टी-20 रैंकिंग में टॉप पोजिशन के लिए मोहम्मद रिजवान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उनके पास रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
मोहम्मद रिजवान इस समय टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव उनसे 16 रेटिंग प्वाइंट पीछे दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बाबर आजम तीसरे पायदान पर है। रिजवान हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुए टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने पहले पांच मैंचों में खेला, लेकिन छठे मैच में उन्हें आराम दे दिया गया। फिर सातवें टी-20 में वापसी की, लेकिन सिर्फ 1 रन बना सके।
केएल राहुल पहुंचे 14वें स्थान पर
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बल्लेबाजों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में नाबाद शतक लगाने वाले राइले रुसो ने 23 पायदान की छलांग लगाते हुए 20वां स्थान हासिल किया है। जबकि डेविड मिलर ने 10 पायदान की छलांग लगाकर 29वां स्थान हासिल किया।
वहीं केएल राहुल ने भी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि डेविड मलान ने अच्छे फॉर्म की बदौलत 5वां स्थान हासिल किया।
अब दो हफ्तों में शुरू होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप में पहले स्थान को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम के फॉर्म को देखते हुए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोहम्मद रिजवान टी-20 रैंकिंग में अपना पहला स्थान बचा पाते हैं या नहीं।