Advertisment

कार से नहीं अब सूर्यकुमार यादव ऑटो-रिक्शा से सफर कर रहे, पत्नी देविशा ने शेयर की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार को पत्नी देविशा के साथ ऑटो-रिक्शा से सफर करते हुए देखा गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suryakumar Yadav and Devisha (Image Source: Instagram)

Suryakumar Yadav and Devisha (Image Source: Instagram)

सूर्यकुमार यादव फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में व्यस्त हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार को पत्नी देविशा के साथ ऑटो-रिक्शा से सफर करते हुए देखा गया। देविशा ने 13 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें कपल ऑटो-रिक्शा की सवारी करते हुए देखे जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों ने काफी लंबे समय बाद ऑटो-रिक्शा में सफर किया।

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। हालाकि, वह कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें चोटिल श्रेयस की जगह मौका मिला था। अब देखना है कि क्या वे दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलते हैं या नहीं।

Devisha's Instagram story Devisha's Instagram story

अगर श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। रेड बॉल क्रिकेट में उनके जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए अय्यर को बाहर बैठाया नहीं जा सकता अगर वह फिट हो तो। वह पिछले साल टेस्ट मैचों में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 422 रन बनाए थे।

Advertisment

दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से

नागपुर टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम पहली पारी में 177 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 91 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने पारी और 132 रन से पहला टेस्ट अपने नाम किया।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा बल्ले से 70 रनों की अहम पारी भी खेली। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisment

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत बढ़त बना ली है।

Test cricket Australia Cricket News India General News Suryakumar Yadav India vs Australia 2023 IND vs AUS