Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suryakumar Yadav (Image Credit: Twitter)

Suryakumar Yadav (Image Credit: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच समाप्त हुए टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव अच्छे लय में दिखे, जिसके कारण शायद वह टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल हो जाए। खबरों के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment

25 नवंबर से शुरू होगा टेस्ट सीरीज

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से कानपुर में शुरू हो रही है। सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टेस्ट में पदार्पण करने का मौका नहीं मिला था। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रेटिंग वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और इसलिए बीसीसीआई उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहता है।

अगर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है। इसके बाद शीर्ष क्रम में एक स्थान खाली होगा, जिसकी भरपाई सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं। एक सूत्र ने सोमवार को मिड-डे को बताया कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। वह कोलकाता से कानपुर में होने वाले टेस्ट में शामिल होंगे।

Advertisment

घरेलू क्रिकेट में रहा है शानदार रिकॉर्ड

सूर्यकुमार का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 77 एफसी मैचों में 44 की औसत से 5356 रन बनाये हैं, जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेब्यू किया और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने भारत के लिए 11 टी-20 मैच खेले हैं और 34.85 की औसत से 244 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर की सीरीज भी खेली और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और पी कृष्णा

Test cricket Cricket News India General News Suryakumar Yadav New Zealand India vs New Zealand 2023