Advertisment

मुंबई टीम को बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से हो सकते हैं बाहर

इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन शेष है। इस बीच मुंबई टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suryakumar Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

Suryakumar Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन शेष है। इस बीच मुंबई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन टी-20 लीग में मुंबई के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। मुंबई का पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ होने वाला है। हालांकि ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को नंबर-3 के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बिना मैदान में उतरना पड़ेगा।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 वर्षीय सूर्यकुमार यादव अपने अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाये हैं। उन्हें पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। फिलहाल सूर्यकुमार यादव बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और शुरुआती मैच में उनकी भागीदारी पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

मेडिकल टीम जोखिम नहीं उठाने की दे सकती है सलाह

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि सूर्यकुमार यादव इस समय एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। वह ठीक होने के कगार पर हैं, लेकिन इस बात की संभावना है कि कुछ भी हो सकता है। वह खेल भी सकते और नहीं भी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि इसलिए ऐसी संभावना हो सकती है कि सूर्यकुमार यादव को बोर्ड की मेडिकल टीम शुरुआती मैच में खेलने का जोखिम नहीं उठाने की सलाह दे सकती है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव को मुंबई ने मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के ऊपर उठकर चुना था। इसलिए मुंबई को तेजतर्रार बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं।

अगर सूर्यकुमार पहला मैच मिस करते हैं तो 2 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ मुंबई के दूसरे मैच में उनका खेलन तय है। सूत्र ने कहा, मुझे लगता है कि दूसरे मैच से पहले वह 100 प्रतिशत फिट होंगे। यह वह पहले मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो यह एहतियात के तौर पर अधिक अच्छा होगा।

Cricket News India General News T20-2022 Suryakumar Yadav INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai