भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जारी नई टी-20 रैंकिंग में जोरदार छलांग लगाई है। दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं हार्दिक पांड्या 22 पायदान की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या ऑलराउंडरों की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल 57वें से 33वें स्थान पर पहुंचे हैं। पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इस वजह से उन्होंने टॉप-100 में अपनी जगह बनाई है। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड पहले स्थान पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टी-20 मैच
मोहाली टी-20 मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए कहा। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (11) और विराट कोहली (2) के विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद सूर्युकमार यादव (46) और केएल राहुल (55) ने पारी को संभाला और 68 रनों की साझेदारी की।
फिर हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली और 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इस प्रकार भारत ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए।
209 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (22) और कैमरुन ग्रीन ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद ग्रीन ने स्टीव स्मिथ (35) के साथ 70 रनों की साझेदारी की। आउट होने से पहले ग्रीन ने 61 रनों की शानदार पारी खेली।
मैक्सवेल (1) जोस इंगलिस (17) के सस्ते में आउट होने के बाद मैथ्यू वेड ने मोर्चा संभाला और नाबाद 45 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से जीत दिलाई।