in

‘फोन उठा बे, डर क्यों रहा’ वाशिंगटन सुंदर की वजह से सूर्यकुमार यादव को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें पूरा मामला?

भारत दूसरा मुकाबला जीतकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर आ गया है।

सूर्यकुमार यादव वाशिंगटन सुंदर
सूर्यकुमार यादव वाशिंगटन सुंदर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बस 99 रन बनाए। हालांकि, भारत के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना बेहद ही आसान नहीं था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की और भारत को मैच को आखिरी ओवर तक लेके जाना बड़ा।

लेकिन भारत की पारी के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने सबका ध्यान खींचा और टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर इस घटना के पात्र थे।

यहां देखें वीडियो

वीडियो की बात करें तो यह घटना भारत की पारी के 15 वें ओवर की है जब गलतफहमी के कारण वाशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए। दरअसल, सूर्यकुमार ने ग्लेन फिलिप्स की थ्रो-अप ऑफ स्पिन डिलीवरी के जवाब में रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। शॉट खेलते ही वह 1 रन लेने के लिए दौड़ गए। सुंदर ने रन लेने के लिए मना किया क्योंकि गेंद फील्डर के हाथों तक पहुंच चुकी थी लेकिन सूर्यकुमार ने इसे अनदेखा कर दिया और दौड़ना जारी रखा।

ऐसे में सुंदर को अपने विकेट की कुर्बानी देनी पड़ी और वह रन आउट कर दिए गए। इस घटना के बाद सूर्यकुमार ऑलराउंडर सुंदर से नाराज दिखे। लेकिन मैच के बाद उन्होंने बताया कि गलती उनकी थी। 

लेकिन फैंस इस बात से बेहद ही नाराज हैं और उन्होंने सूर्यकुमार यादव को जमकर भड़ास निकाली है। कुछ तो मजाक में कह रहे हैं कि वह उन्हें किडनैप कर लेंगे।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। इसके जवाब में भारत को 100 रन बनाने थे, लेकिन यह उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। भारतीय सलामी बल्लेबाजी धीमी और सस्ती पारी खेलकर आउट होते चले गए और प्रेशर बाकी बल्लेबाजों पर आता गया। हालांकि, सूर्यकुमार और हार्दिक पांडया ने सोच-समझ कर बल्लेबाजी की और टीम को 19.5 ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाई।

इस जीत के साथ ही भारत श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर आ गया है। अब आखिरी मुकाबला निर्णयाक रहेगा।

India Women's Under-19 team (Image Source: Twitter)

VIDEO : U19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ‘काला चश्मा’ गाने पर किया तगड़ा डांस

Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)

Murali Vijay : मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की देख रहे थे राह