Advertisment

IND vs AUS: बुखार के बीच जर्सी पहनते ही सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, मैच के बाद किया खुलासा

मैच से पहले सूर्यकुमार यादव रात में पेट दर्द और बुखार से परेशान थे, मैच के बाद अक्षर पटेल के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने यह खुलासा किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suryakumar Yadav. (Photo Source: BCCI)

Suryakumar Yadav. (Photo Source: BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की धुआंधार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न केवल मैच जीता, बल्कि सीरीज भी 2-1 से अपने नाम किया। सूर्यकुमार ने मैदान में चौकों-छक्कों की झड़ी लगाई। उन्होंने अपनी 69 रनों की पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए।

Advertisment

हालांकि, मैदान पर उतरने से पहले सूर्यकुमार यादव रात में पेट दर्द और बुखार से जूझ रहे थे। उन्होंने यह बात खुद मैच के बाद अक्षर पटेल के साथ बातचीत करते हुए बताई। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अक्षर पटेल ने उनसे सुबह 3 बजे की घटना के बारे में पूछा तो सूर्यकुमार ने सारा मामला बताया।

सूर्यकुमार ने किया खुलासा

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मौसम बदला और हमने सफर भी शुरू किया है। इसकी वजह से पेट दर्द होने लगा और बुखार भी आ गया। लेकिन पता था कि यह निर्णायक मैच है। ऐसे में फिजियो और डॉक्टर को कहा कि अगर ये वर्ल्ड कप का मैच होता तो उस समय कैसी प्रतिक्रिया देंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि वो बीमारी लेकर बैठ नहीं सकते और किसी तरह उन्हें मैच खेलने लायक कर दें। फिर चाहे कोई इंजेक्शन देना पड़े या फिर कोई गोली खानी पड़े। मगर शाम के मैच के लिए उन्हें ठीक कर दें। जब एक बार मैदान पर उतर गया और जर्सी पहन लिया तो उसके बाद इमोशंस अलग ही होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Advertisment

भारत ने मैच और सीरीज दोनों अपने नाम किया

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन और टिम डेविड के अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 69 रन और विराट कोहली ने 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, जो 28 सितंबर से शुरू होगा।

Australia Cricket News India General News T20-2022 Suryakumar Yadav India vs Australia 2023