श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम में मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है और इस वजह से उन्हें सीरीज के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में लगी चोट
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी-20 मैच में फील्डिंग करने के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और इस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। सूर्यकुमार यादव ने तीन टी-20 मैचों में 140.46 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए थे।
इससे पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को तीसरे टी-20 मैच में आराम दिया गया था। इसलिए मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव पर बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। वहीं अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को मिस करेंगे।
दीपक चाहर भी सीरीज से बाहर
वहीं दीपक चाहर भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करने के बाद वह सहज नहीं दिखे और पूरा ओवर किए बिना उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इसलिए 24 फरवरी को लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए ये दोनों खिलाड़ी टीम के साथ नहीं हैं। वहीं बीसीसीआई तेज गेंदबाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी का नाम नहीं सुझाया है, क्योंकि किसी भी तरह ऐसे समय में किसी भी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट बायो-बबल प्रोटोकाल के कारण संभव नहीं हो सकेगा।
ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर तेज गेंदबाजी आक्रमण का पूरा दारोमदार होगा। बुमराह को इस सीरीज के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल भी हैं।