भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार, 28 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपना पहला टी-20 मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। भारतीय टीम का उनके आगमन पर प्रशंसकों द्वारा शानदार अंदाज में स्वागत किया गया। टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बुधवार, 28 सितंबर को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है।
प्रशंसक बड़ी संख्या में टीम का वेलकम करने पहुँचें और संजू सैमसन के नाम का नारा लगाने लगे। बता दें कि संजू केरल के रहने वाले हैं और वहीं से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। गौरतलब है कि, संजू को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
सूर्यकुमार यादव ने संजू की तस्वीर दिखाई
फैंस बस को घेरकर खड़े थे और तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया। जब लोग संजू के नाम का नारा लगा रहे थे तब भारतीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बस में ही बैठकर अपना फोन निकाला और भीड़ को इशारा करते हुए संजू सैमसन की तस्वीर दिखाई। इसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे।
ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और केरल फैंस सूर्यकुमार यादव के इस व्यवहार से बेहद ही खुश हैं।
Suryakumar Yadav Showing SanjuSamson's Picture To fans😍 Indian cricket 🏏 Team have Reached Trivandrum Ahead Of 1st T20 Against SouthAfrica #IndianCricketTeam #INDvsSA #CricketTwitter #Cricket #SanjuSamson #INDvAUS #SuryakumarYadav #sky @CricCrazyJohns @rajasthanroyals pic.twitter.com/NUCyqjRSZ2
— Vaishnav Hareendran (@VaishnavHari11) September 26, 2022
संजू के वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर फैंस काफी नाराज थे
भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम के ऐलान के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उनकी अनदेखी की और टी-20 फॉर्मेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत पर अपना भरोसा बढ़ाया है। टीम की घोषणा के ठीक बाद, प्रशंसक सैमसन के आगामी टूर्नामेंट की टीम से बाहर होने से खुश नहीं हैं।
सैमसन फिलहाल चेन्नई में तीन मैचों की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत ए ने मंगलवार, 27 सितंबर को खेले जाने वाले तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच से पहले श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है।