/sky247-hindi/media/post_banners/i58PNR6aZK6W4elvPUFe.png)
Suryakumar Yadav : भारत के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक रिकॉर्ड बनाया। सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम लिख लिया है, जिसे अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका है। यहां तक कि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के मास्टर माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस बड़े रिकॉर्ड को हासिल करने में नाकाम रहे हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 44 गेंदों पर 83 रन बनाए। इस दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगे। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये।
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 100 छक्के लगाए हैं
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के मास्टर माने जाते हैं। विराट कोहली ने 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में छक्कों का शतक पूरा किया। सबसे तेज 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस के नाम है। उन्होंने 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 100 छक्के लगाए हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की 44 गेंदों में 83 रन की तेजतर्रार पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच सात विकेट से जीतकर श्रृंखला बरकरार रखी। सूर्यकुमार ने 44 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद पर 87 रन की आक्रामक साझेदारी की.
T20I में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
- 182- रोहित शर्मा (भारत)
- 173-मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
- 125-आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
- 124-क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- 123-पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
- 120-इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)
- 117- विराट कोहली (भारत)