भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 तारीख को चेन्नई में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से जीत लिया। आखिरी वनडे मैच में जीत भारत के पाले में ही थी लेकिन खराब बल्लेबाजी और गलत शॉट चयन के चक्कर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन इस हार से ज्यादा टीम इंडिया के स्टार मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, वह इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। पहले, दूसरे और तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी के दौरान पहली ही गेंद आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। यानि उन्होंने पूरे सीरीज में मात्र 3 गेंद ही खेले हैं।
सूर्यकुमार यादव के 3 गोल्डन डक के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें फैंस ट्विटर पर Happy Retirement ट्रेंड कर रहे हैं। यह तभी ट्रेंड हुआ जब सूर्यकुमार यादव तीसरे गोल्डन डक पर आउट हुए। फैंस चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव रिटायरमेंट ले लें इसलिए ट्विटर पर यह हैशटैग ट्रेंड किया गया। यह सूर्यकुमार यादव के फैंस के लिए बुरी खबर जैसी हैं क्योंकि उनके स्टार बल्लेबाज खराब दौर ससे गुजर रहे हैं और ऐसे में उन्हें टीम से हटाने की बात की जा रही है।
आइए देखें वह तस्वीर
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 22, 2023
Shuniya kumar yadav
— Ahhhhhhhh (@meinhoonayush) March 22, 2023
Goodbye surya 🥲
— kek (@zignagnigna) March 22, 2023
At this point He should retire from ODIs.
— 🔪' (@Shini_gami09) March 22, 2023
This dog spent more time in the field than Suryakumar yadav in the entire series 😭#INDvAUS pic.twitter.com/nh8LnfmQ42
— Furkan (@bahutkhatarnak) March 22, 2023
this trend was for Vadapav besharma
— 75....... (@VK_254) March 22, 2023
zero fitness
zero batting
-10 captaincy
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
वह एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और सीरीज में लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए। इससे पहले भी दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला नहीं चला और गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है।
वह लगातार तीन वनडे मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के नाम था। वहीं एक सीरीज में लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49 ओवर में ऑल आउट हो गई। उन्होंने अपनी पारी में 269 रन बनाए। इसके जवाब में भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.1 में ही ऑल आउट हो गया। टीम इंडिया ने ऑल आउट होने तक मात्र 248 रन ही बनाए और 21 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।