बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव थे मौजूद, देखें यह अनदेखा वीडियो

इस मैच में सूर्यकुमार यादव की उपस्थिति फैंस को काफी महसूस की गई थी। वहीं, एक फैन ने सूर्यकुमार यादव का बैनर भी लिया हुआ था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4 दिसंबर, रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं, बांग्लादेश ने भारत को पहले वनडे में 1 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मैच इतना रोमांचक रहा की इसमें कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा।

Advertisment

लेकिन उस मैच में एक चीज ऐसी थी, जिसने प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, बांग्लादेश के दौरे के लिए भारतीय टीम के धाकड़ और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल नहीं किए गए थे। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने बल्ले से पूरी दुनिया जगत में अपना लोहा मनवाया है।

लेकिन इस मैच में सूर्यकुमार यादव की उपस्थिति फैंस को काफी महसूस की गई थी। वहीं, एक फैन ने सूर्यकुमार यादव का बैनर भी लिया हुआ था। लेकिन जो सबकी निगाहें एक चीज पर आकार रुक गई। दरअसल, भारतीय कप्तान अपने 'CEAT' बल्ले से बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसके नीचे 'एसके यादव' लिखा हुआ था।

यहाँ देखें रोहित शर्मा का वह वीडियो

Advertisment

केएल राहुल बने भारत की हार का कारण

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और शिखर धवन (7) के रूप में उसे पहला झटका लगा। इसके बाद शाकिब अल हसन ने 11वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। रोहित 27 रन बनाकर चलते बने। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने 15 गेंदों का सामना करते हुए केवल 9 रन बनाए।

कोहली को आउट करने के लिए लिटन दास ने अपनी दायीं ओर हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। हालांकि, केएल राहुल एक छोर से टिके रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके। भारत की पूरी टीम 186 रनों पर ऑलआउट हो गई। केएल राहुल ने भारत के लिए 73 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 5 विकेट चटकाए, जबकि इबादत हुसैन ने 4 विकेट हासिल किए।

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। मैच भारत के पक्ष में था, जब 136 के स्कोर पर बांग्लादेश ने 9 विकेट खो दिए थे। हालांकि, मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को मैच में बनाए रखा। इस बीच 155 के स्कोर पर केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया, जो टीम इंडिया की हार का कारण बना। हसन ने 39 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश को रोमांचक जीत दिलाई।

Suryakumar Yadav General News India Cricket News Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 Rohit Sharma