Advertisment

आयरलैंड दौरे पर हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की अगुवाई, बोर्ड के फैसले से भड़के फैंस ने लगाई फटकार

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है. जहां टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से हो चुकी है। जिसमें भारतीय टीम ने डोमिनिका विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट पारी और 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। जहां विराट कोहली की शतकीय पारी की मदद से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

Advertisment

दूसरे टेस्ट मुकाबले के बाद 27 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी। इस बीच खबर आ रही है कि आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। इस खबर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव होंगे आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस सीरीज के बाद एशिया कप से पहले भारतीय टीम 18 अगस्त से 25 अगस्त तक आयरलैंड का दौरा करेगी। जिसको लेकर पिछले दिनों न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दावा किया था कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड आयरलैंड दौरे पर खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को आराम देने वाला है।

Advertisment

हालांकि, विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पांड्या ही टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन, अगर उन्हें आयरलैंड दौरे के समय आराम दिया जाता है तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। अगर ऐसा रहा तो सूर्यकुमार पूरी सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। इस खबर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले रहे हैं।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था। सूर्यकुमार ने 16 मुकाबलों में 605 रन बनाए थे। हालांकि, यादव का हालिया दिलीप ट्रॉफी फाइनल उतना अच्छा नहीं रहा था।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News India General News Suryakumar Yadav Hardik Pandya Ireland Twitter Reactions West Indies vs India 2023