बिग बैश लीग 2021-22 के चौथे मैच में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 14 रनों से हराकर टू्र्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। हेनरिक्स के शानदार 73 रनों की मदद से सिक्सर्स ने पहले 20 ओवर में 144 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। हरिकेन्स की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 47 रन बनाये।
हेनरिक्स ने खेली 73 रनों की पारी
बिग बैश लीग के चौथे मैच में होबार्ट हरिकेन्स का सामना सिडनी सिक्सर्स से हुआ। होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुना। सिडनी सिक्सर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने फिलिप और जे विन्स उतरे। सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 6 ओवर के अंदर 26 रन पर उसके चार विकेट गिर गये। वहीं हेनरिक्स एक छोर से टिक रहे।
9वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिश्चियन (5) भी पवेलियन लौट गये। इसके बाद हेनरिक्स का साथ देने टॉम करन आये। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन इस बीच तेजी से रन बनाने के चक्कर में 16वें की आखिरी गेंद पर टॉम करन जोएल पेरिस का शिकार हुए। टॉम करन ने 21 गेंदों में 27 रन बनाये।
इसके बाद हेनरिक्स के अलावा सिडनी सिक्सर्स का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। हेनरिक्स ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली। होबार्ट की ओर से थॉमस रोजर्स ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
पीटर हैंड्सकॉम्ब को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स ने धीमी शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और डी आर्की शॉर्ट ने पहले विकेट लिए 38 रन जोड़े। हालांकि धीमी शुरुआत के दबाव के कारण पहले मैथ्यू वेड (20) और फिर डी आर्की शॉर्ट (21) लगातार ओवरों में आउट हुए। इसके बाद कालेब ज्वेल (20) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके।
पीटर हैंड्सकॉम्ब एक छोर से टिके रहे, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। हालांकि उन्होंने बहुत कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 47 रन बनाकर आउट हो गये। इस तरह होबार्ट हरिकेन्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ही बना सकी और मुकाबला 14 रन से हार गई। सिडनी सिक्सर्स की ओर से टॉम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।