बिग बैश लीग में आज दो मुकाबले खेले गये, जहां पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने बारिश से बाधित मैच में सिडनी थंडर को 30 रनों से हरा दिया। सिडनी थंडर को 16 ओवर में 168 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन जवाब में टीम सिर्फ 142 रन ही बना सकी। इस तरह सिक्सर्स को डकवर्थ लुईस नियम से 30 रनों से जीत मिली। वहीं दूसरे मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड़्स को 8 विकेट से हराया।
थंडर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिक्सर्स की ओर से जेम्स विंस और जोश फिलिप ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। सिक्सर्स की ओर से पारी शुरुआत जोश फिलिप और जेम्स विंस करने उतरे। 24 रन के स्कोर पर सिक्सर्स का पहला विकेट फिलिप (13) के रूप में गिरा। इसके बाद जेम्स विंस और ह्यूज ने पारी संभाला। हालांकि विंस 31 रन बनाकर आउट हो गये।
इस बीच डेनियल ह्यूज ने 12वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले ही ओवर में साकिब महमूद ने उन्हें आउट कर दिया। डेनियल क्रिस्टियन और जॉर्डन सिल्क ने आखिरी 20 गेंदों में 51 रन जोड़कर 16 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया। क्रिश्चियन ने 17 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।
थंडर 142 रन पर हुई ऑलआउट
सिडनी थंडर की पारी की शुरुआत मैथ्यू गिलक्स और एलेक्स हेल्स ने की। मैथ्यू ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। एलेक्स हेल्स भी चौथे ओवर में 14 रन बनाकर आउट हुए। सैम बिलिंग्स (9) भी जल्द पवेलियन लौट गए।
इसके बाद एलेक्स रॉस और सांघा ने अगले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। सांघा हेडन कर की गेंद पर आउट होने से पहले 30 गेंदों में 47 रन बनाए। अंत में एलेक्स रॉस (16) और डेनियल सैम्स (28) ने प्रयास किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। थंडर 15.1 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई। डेनियल क्रिस्टियन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पर्थ स्कार्चर्स ने दर्ज की लगातार छठी जीत
बिग बैश लीग के 21वें मैच में पर्थ स्कार्चर्स का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने मैकेंजी हार्वे (45) और सैम हार्पर (32) की पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। स्कार्चर्स की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ, टाइमल मिल्स और एश्टन एगर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कार्चर्स ने 16.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो ने 32 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि मिचल मार्श ने नाबाद 42 रन बनाये। पर्थ स्कार्चर्स की यह लगातार छठी जीत है।