बिग बैश लीग 2022-23 में आज 31वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया, जहां जेम्स विंस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सिक्सर्स ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। हेनरिक्स की अगुवाई वाली टीम ने 176 रन बनाकर लक्ष्य को 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले मेलबर्न स्टार्स ने स्टोइनिस की अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 बनाए।
मेलबर्न स्टार्स ने बनाए 173 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज थॉमस रोजर्स ने 33 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कार्टराईट ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने धुआंधार बल्लेबाजी की।
उन्होंने 28 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान स्टोइनिस ने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से सीन एबॉट ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि टॉड मर्फी और इजहारुउलहक नवीद ने 1-1 विकेट चटकाए।
जेम्स विंस की पारी ने मैच का रुख बदल दिया
जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स के लिए ओपनिंग जोड़ी जोश फिलिप और जेम्स विंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की साझेदारी की। फिलिप सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डैनियल ह्यूजेस ने विंस का साथ दिया और एक अच्छी पार्टनरशिप की।
डैनियल (28) के बाद मोइसेस हेनरिक्स (23) और जॉर्डन सिल्क (15) के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे, लेकिन जेम्स विंस दूसरे छोर से टिके रहे। वह टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाए।
इस तरह सिक्सर्स ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ सिडनी की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। मेलबर्न स्टार्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट, ल्युक वुड, नाथन कूल्टर नाइल और ब्यू वेबस्टर को 1-1 विकेट मिला।