बिग बैश लीग में आज खेले गये मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने 20 ओवर में 147 रन बनाये। जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिक्सर्स के लिए सीन एबॉट ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और तीन विकेट लेने के साथ नाबाद 19 रन बनाये। टूर्नामेंट में सिक्सर्स की यह चौथी जीत है और वह इस समय अंक तालिक में शीर्ष पर है।
थॉमस केली ने संभाली पारी
बिग बैश लीग में आज खेले गये 16वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना सिडनी सिक्सर्स के साथ हुआ। जहां एडिलेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एडिलेड के लिए शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और मैथ्यू शॉर्ट के रूप में उसका पहला विकेट गिरा। जेक वेदराल्ड भी 6 रन बनाकर आउट हो गये। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद एडिलेड दबाव में आ गई।
जोनाथन वेल्स और थॉमस केली ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। हालांकि 10वें ओवर में 84 रन के स्कोर पर जोनाथन वेल्स (32) पवेलियन लौट गये। उन्हें क्रिश्चियन ने आउट किया। इसके बाद किसी और बल्लेबाज ने थॉमस केली का साथ नहीं निभाया। हालांकि वह एक छोर से टिके रहे और रन बनाते रहे। पारी के अंतिम ओवर में थॉमस केली 34 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये। सिडनी सिक्सर्स की ओर से सीन एबॉट और डेन क्रिश्चियन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए।
सिक्सर्स की टूर्नामेंट में चौथी जीत
सिडनी सिक्सर्स की टीम 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, जहां दोनों सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप और जेम्स विंस ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। हालांकि सातवें ओवर में जेम्स विंस को फवाद अहमद ने बोल्ड कर दिया। वह 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोश फिलिप भी जल्द आउट हो गये। उन्हें जॉर्ज गार्टन ने 23 के निजी स्कोर पर आउट किया।
मोइसेस हेनरिक्स और जॉर्डन सिल्क ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हेनरिक्स ने 26 गेंदों में 28 रन बनाये, जबकि सिल्क ने 24 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। अंत में सीन एबॉट और हेडेन कर की छोटी पारियों की मदद से सिडनी सिक्सर्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एबॉट 19 रन और हेडेन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। एडिलेड की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। टूर्नामेंट में सिक्सर्स की यह चौथी जीत है।