बिग बैश लीग के 24वें मुकाबले में मंगलवार को सिडनी थंडर ने पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ 34 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही थंडर की टीम ने पर्थ स्कार्चर्स के विजय रथ पर ब्रेक लगा दिया। सैम बिलिंग्स और जेसन संघा के अर्धशतकों की बदौलत सिडनी थंडर ने 7 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्कार्चर्स की टीम ने शुरुआती विकेट गंवाए और इससे उबर नहीं सकी। कॉलिन मुनरो के नाबाद 64 रनों के बावजूद स्कार्चर्स की टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।
बिलिंग्स और संघा ने की शतकीय साझेदारी
मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने टॉस जीतकर थंडर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। थंडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। मैथ्यू गिलक्स (2) और एलेक्स हेल्स (13) को मैथ्यू केली ने आउट किया। इसके बाद सैम बिलिंग्स और जेसन संघा ने पारी संभाला और तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर डाली। इसके कारण थंडर को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का अवसर मिला।
इस साझेदारी को एंड्रयू टाय ने बिलिंग्स को 15वें ओवर में आउट करके तोड़ा। सैम बिलिंग्स ने 35 गेंदों में धुंआधार 67 रन बनाये, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जेसन संघा के नाबाद 56 रनों की बदौलत थंडर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन बनाये। पर्थ स्कार्चर्स की ओर से मैथ्यू केली ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
कॉलिन मुनरो का संघर्ष
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कार्चर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहले ओवर में जोश इंगलिस (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कर्टिस पैटर्सन (10) और मिचल मार्श (6) चार ओवर तक 17 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। स्कार्चर्स की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी। हालांकि कॉलिन मुनरो ने रिकवरी की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
पर्थ स्कार्चर्स के लिए थंडर के गेंदबाज मुसीबत बने रहे और उन्होंने स्कार्चर्स को 166 रन पर ही रोक दिया। थंडर के लिए नाथन मैकएंड्रयू ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि साकिब मकसूद और क्रिस ग्रीन को दो विकेट मिले। डेनियल सैम्स ने एक विकेट हासिल किया।