बिग बैश लीग में आज दो मुकाबले खेले गये। पहले मुकाबले में सिडनी थंडर ने डेनियल सैम्स के शानदार 98 और एलेक्स के 63 रनों की मदद से विशाल लक्ष्य बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 129 रनों से हार गई। वहीं दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने ब्रिस्बेन हीट को 8 विकेट से हराया।
डेनियल सैम्स ने थंडर को दिलाई जीत
बिग बैश लीग के 40वें मैच में पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित सिडनी थंडर के लिए एलेक्स हेल्स ने अर्शतकीय पारी खेलते हुए मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल सैम्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से 98 रन बनाए। इस प्रकार टीम ने 20 ओवर में 209 रन बनाये।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स को गुरिंदर संधू ने शुरुआती झटका दिया। मोहम्मद हसनैन और तनवीर संघा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रेनेगेड्स के लिए मुश्किलें खड़ी की। रेनेगेड्स की ओर से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके, क्योंकि पूरी टीम 14.2 ओर में 80 रन पर ऑलआउट हो गई। हसनैन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि गुरिंदर संधू और तनवीर संघा को 2-2 विकेट मिले।
होबार्ट हरिकेन्स ने ब्रिस्बेन हीट को हराया
बीबीएल के 41वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने बेन मैकडेर्मोट के 93 रनों की पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले ब्रिस्बेन हीट ने लछलन फेफर के 69 रनों की मदद से 20 ओवर में 144 रन बनाये। जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित ब्रिस्बेन हीट के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द आउट हो गये। हालांकि लछलन फेफर ने एक छोर संभाले रखा और 51 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। लेकिन नियमित अंतराल पर ब्रिस्बेन के विकेट गिरते रहे। इस प्रकार टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।
टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और कालेब ज्वेल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद बेन मैकडेर्मोट ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 131 रन के स्कोर पर बेन मैकडेर्मोट की 93 रन की पारी समाप्त हो गई। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। 18वें ओवर में पीटर ने 27 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।