टी-20 रैंकिंग : सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर बरकरार, टॉप-15 में केएल राहुल व कोहली शामिल

बुधवार को जारी नई टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter/BCCI)

Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter/BCCI)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 राउंड शुरू होने से पहले बुधवार को जारी नई टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।वह 838 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत जारी रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। उनके 861 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

Advertisment

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे स्थान पर हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम चौथे और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे पांचवें स्थान पर काबिज हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने 13 पायदान की छलांग लगाकर 10वां स्थान हासिल किया।

टॉप-15 में केएल राहुल-विराट कोहली शामिल

अन्य भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल 13वें, विराट कोहली 15वें और कप्तान रोहित शर्मा 16वें पायदान पर हैं। वहीं टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या छठे स्थान पर बने हुए है। वहीं बाग्लादेश के शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।

इन दो गेंदबाजों ने भी रैंकिंग में लगाई छलांग

टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 705 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। इसके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान 696 रेटिंग के साथ दूसरे, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 692 रेटिंग के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी 688 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।

Advertisment

हालांकि मुजीब उर रहमान और केशव महाराज को गेंदबाजों की सूची में फायदा हुआ है। दोनों ने क्रमश: दो स्थान की छलांग लगाकर 5वां और एक पायदान की छलांग लगाकर 8वां स्थान हासिल किया हैं। भारतीय गेंदबाजों में कोई भी टॉप-10 में जगह नहीं बना सका है। भारतीय तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रमश: 12वें, 22वें और 23वें स्थान पर हैं।

Suryakumar Yadav T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News