इंग्लैंड एण्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बेहद ही धमाकेदार फैसला लिया है, बोर्ड के द्वारा एलेक्स हेल्स को जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया गया था। लेकिन बेयरस्टो को गोल्फ खेलने के दौरान एंकल इंजरी हुई जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया। बता दें कि, जेसन रॉय को शुरुआत में बेयरस्टो की जगह टीम के शामिल किए जानें की उम्मीद थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने हेल्स पर भरोसा जताया। हेल्स ने आखिरी बार मई 2019 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था।
साल 2019 विश्व कप के लिए हेल्स को इंग्लैंड टीम के लिए चुना गया था। लेकिन वह ड्रग्स सेवन के चक्कर में दोषी पाए गए थे जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था। हेल्स एक घातक बल्लेबाज हैं और उन्हें एक मौके की तलाश थी। हेल्स ने दुनिया भर की टी-20 लीग में शानदार बल्लेबाजी की है और वह धीरे-धीरे विवादों से दूर होते गए।
बटलर के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं एलेक्स हेल्स
बेयरस्टो के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बोर्ड को एक घातक बल्लेबाज की जरूरत थी और हेल्स के पास ऑस्ट्रेलियाई ट्रैक पर खेलने का काफी अनुभव है। जिसके कारण वह बेयरस्टो के बेहतर रिपलेसमेंट साबित हुए। उनके टॉप ऑर्डर में कप्तान जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी करने की संभावना है। हेल्स टी-20 हंड्रेड में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी थे, और उनके पास अंतरराष्ट्रीय फील्ड में काफी अनुभव है।
हेल्स ने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 116 की स्ट्राइक रेट और 31.02 की औसत से 1644 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। हेल्स को विश्व कप से पहले पाकिस्तान में खेले जानें वाले टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड स्क्वाड: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए
जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड