T20I WORLD CUP 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया है। इस मैच में भारत ने अफ्रीका पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया केपटाउन में अफ्रीका को हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। अब इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया जल्द ही अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। हालांकि, चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में इस टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी कौन संभालेगा, इस पर काफी चर्चा हो रही है।
T20I वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को रोहित शर्मा और विराट के इस टी-20 सीरीज में खेलने की जानकारी मिल गई है. अगर रोहित और विराट इस टी20 सीरीज में खेलते हैं तो उम्मीद है कि हिटमैन को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी।
इसके अलावा इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में अफगानिस्तान के साथ ये सीरीज टीम के लिए प्रैक्टिस की तरह है. इसी सीरीज से तय होगा कि किस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा. अगर रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करते हैं तो फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी रोहित को कप्तानी करते हुए देखेंगे।
Rohit Sharma and Virat Kohli have made themselves available for T20is. (Indian Express). pic.twitter.com/NrF5dCeFx4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2024
हालांकि, रोहित और विराट दोनों आखिरी बार 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. इसके बाद से दोनों खिलाड़ियों ने कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं खेली है। हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में रोहित की कप्तानी की. इसी तरह जब पंड्या चोट के कारण टीम से बाहर हुए तो सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी संभाली थी।