T20I World Cup 2024 : अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी T20I वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि भारत में युवा खिलाड़ियों के टी-20आई में शानदार प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा के इस बार ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है। इस बीच साउथ अफ्रीका के साथ आज से यानी 26 दिसंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से इसी मुद्दे पर सवाल पूछ लिया। जिसका जवाब देकर रोहित शर्मा ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया हैं।
T20I वर्ल्ड कप-2024 में खेलने को लेकर रोहित शर्मा को वायरल बयान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते रोहित शर्मा। इस मौके पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. “देखो, मुझे ठीक-ठीक पता है कि मैं क्या कहना चाहता हूँ। आपको जल्द ही वह उत्तर मिल जाएगा जिसकी आप तलाश कर रहे हैं।"
Captain Rohit Sharma's smiles when he said "Mujhe pta hai aap kya puchna chahte ho, milega jawab aapko, jald jawab milega". (On T20 World Cup)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 25, 2023
- This is the first time The Hitman smiles in this press conference. pic.twitter.com/PtvJDPD8cW
रोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन
भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप -2023 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली। अपने ही आयोजित आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना कोई मैच हारे फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इसके बाद से रोहित ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे. इसका पहला मैच मंगलवार 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा।