मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू निभा रही लीड रोल

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर 20 जून सोमवार को रिलीज हो गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Taapsee Pannu as Mithali Raj (Photo Source: Instagram/MithaliRaj)

Taapsee Pannu as Mithali Raj (Photo Source: Instagram/MithaliRaj)

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर 20 जून सोमवार को रिलीज हो गया है। यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होने वाली है और फिल्म में मिताली राज की भूमिका बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू निभाएंगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स इसकी काफी सराहना कर रहे हैं।

Advertisment

मिताली राज ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बायोपिक के ट्रेलर को शेयर किया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। लगभग पौने तीन मिनट के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर 23 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक खेल, एक नेशन, एक लक्ष्य। मेरा सपना। टीम की आभारी हूं और आप सभी के साथ अपनी कहानी साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।' बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर भी एक बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' इस साल रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें प्रमुख भूमिका अनुष्का शर्मा निभा रही हैं।

यहां देखिए मिताली राज के बायोपिक का ट्रेलर

हाल ही में मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

मिताली राज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया। वह देश की सबसे महान महिला बल्लेबाज हैं। उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 232 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने वनडे फार्मेट में 64 अर्धशतक और 7 शतक बनाया है।

Advertisment

उन्होंने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2364 रन और 12 टेस्ट में 699 रन बनाए हैं। अनुभवी बल्लेबाज ने भारत के लिए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 महिला विश्व कप के दौरान अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय क्रिकेटर हैं। इसके साथ ही विश्व कप में अर्धशतक बनाने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड भी वह अपने नाम रखती हैं।

Cricket News India General News Mithali Raj