Advertisment

RCB की हार पर भड़के फैंस, बोले "10 जन्म भी ले लो, इन सालों को ट्रॉफी नहीं मिलेगी"

आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छह विकेट से हरा दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
RCB

आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले यानी आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना किया और उन्हें अहम मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। बता दें कि इस साल प्लेऑफ में क्वालीफाई करणने के लिए बैंगलोर को बस एक और जीत की जरूरत थी। लेकिन इस हार के साथ ही बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी चकना चूर हो गया है।

Advertisment

RCB की तरफ से आज स्टार विराट कोहली ने काफी दम दिखाया लेकिन गुजरात की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा। कोहली ने भी आज टीम के लिए शतक जड़ लेकिन शुभमन गिल का बल्ला ज्यादा भारी पड़ा और उन्होंने RCB के मुंह से जीत छिन ली।

शुभमन गिल ने अपने बल्लेबाजी से छोड़ा छाप

  • RCB की ओर से मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • टीम को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में जल्दी लगा। साहा 12 रन बनाकर मो. सिराज का शिकार बने।
  • इसके बाद शुभमन गिर और विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की साझेदारी की।
  • इस पार्टनरशिप ने गुजरात को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
  • हालांकि, तभी RCB के गेंदबाजों ने वापसी की राह तलाशनी शुरू की और दो लगातार विकेट निकाले।
  • चार गेंद के अंतराल पर विजय शंकर 53 रन बनाकर और दशुन शनाका बिना खाता खोले आउट हो गए।
  • फिर दो ओवर बाद डेविड मिलर भी 6 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। लेकिन शुभमन गिल क्रीज पर डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे।
  • गिल ने शानदार शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। गिल 104 रन बनाकर नाबाद रहे और तेवतिया भी 4 रन पर नाबाद रहे।
  • बैंगलोर की तरफ से सिराज ने दो विकेट झटके, जबकि विजय कुमार और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।
Advertisment

विराट कोहली का शतक गया पानी में

  • RCB ने आज टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाया।
  • बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 61 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।
  • कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 28, माइकल ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने 15 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए।
  • ग्लेन मैक्सवेल 11 और महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक आज भी खाता भी नहीं खोल पाए।
  • गुजरात के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, राशिद खान और यश दयाल को एक-एक सफलता मिली।

आइए देखें RCB की हार पर फैंस का रिएक्शन

 

Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Bangalore Indian Premier League