Advertisment

डालिए एक नजर अबू धाबी टी-10 लीग 2020 के पांच यादगार प्रदर्शन पर

अबू धाबी टी-10 लीग के पिछले सीजन में प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा कुछ यादगार प्रदर्शन किये गये थे, आईये सबसे उम्दा प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo By : ttensports)

(Photo By : ttensports)

अबू धाबी टी-10 लीग का पांचवां सीजन 19 नवंबर से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत होने के बाद से इस लीग को बड़ी सफलता मिली है और क्रिकेट फैंस के बीच यह काफी लोकप्रिय हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल 4 दिसंबर को खेला जायेगा। वहीं पिछले सीजन की बात करें तो कई प्रमुख खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। आईये अबू धाबी टी-10 लीग 2020 के सबसे उम्दा प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment

एविन लुईस ने लगाए 1 ओवर में पांच छक्के

कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस बड़ी-बड़ी हिट मारने के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली बुल्स की ओर से खेलते हुए एविन लुईस ने पिछले सीजन में मराठा अरेबियंस के खिलाफ ग्रुप स्टेज में शानदार बल्लेबाजी की थी। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने बांग्लादेशी गेंजबाज मुख्तार अली को एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे और उस ओवर में 33 रन बने थे। वह ओवर कुछ इस प्रकार 6,6,2,6,6, वाइड, 6 रहा था। इसके बाद दिल्ली बुल्स ने 88 रन के लक्ष्य को केवल केवल पांच ओवर में हासिल कर लिया।

वेन पार्नेल ने ली हैट्रिक

Advertisment

इस टूर्नामेंट में छक्कों और चौकों की बरसात के बीच गेंदबाजों को अपने आप को साबित करना कठिन काम है, लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट के पिछले सीजन में दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ी वेन पार्नेल ने ग्रुप स्टेज मैच में दिल्ली बुल्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली। एक समय दिल्ली बुल्स का स्कोर 93 रन पर 4 विकेट था, लेकिन तीन गेंद बाद ही दिल्ली बुल्स का स्कोर 93 रन पर 7 विकेट हो गया।

पार्नेल ने ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड को बोल्ड, इसके बाद अगली गेंद पर ड्वेन ब्रावो और फिर अगली गेंद पर अली खान को आउट कर यादगार हैट्रिक लिया।

निकोलस पूरन ने की रनों की बारिश

नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन में निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 325 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए। 89 रन की पारी में निकोलस ने 84 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाये, जो टूर्नामेंट में एक रिकॉर्ड रहा। अपनी रिकॉर्ड तोड़ पारी में निकोलस ने 12 छक्के और तीन चौके लगाये थे। पूरन के 12 छक्कों के साथ यह एक अबू धाबी टी10 मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाये गये सबसे अधिक छक्के हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। इस पारी के मदद से नॉदर्न वॉरियर्स ने 10 ओवर में 162 रन का स्कोर खड़ा किया।

Advertisment

क्रिस गेल की धमाकेदार पारी

टूर्नामेंट में टीम अबू धाबी के क्रिस गेल ने धीमी शुरुआत की थी, हालांकि उन्होंने सुपर लीग चरण में मराठा अरेबियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। क्रिस गेल ने दो डॉट गेंदों के साथ शुरुआत की, लेकिन अगली गेंद से वह रंग में लौटे और अगली 10 गेंदों में 50 रन बनाकर टूर्नामेंट के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने 9 छक्कों और छह चौकों की मदद से 22 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाये थे। गेल की इस ताबड़तोड़ पारी ने टीम अबू धाबी को 27 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

एलिमिनेटर-2 में फैबियन एलन की घातक गेंदबाजी

टीम अबू धाबी के खिलाफ महत्वपूर्ण एलिमिनेटर 2 में नॉर्दर्न वॉरियर्स के फैबियन एलन ने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्ष के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया। टीम अबू धाबी के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान फैबियन एलन ने बेन डकेट और नजीबुल्लाह जादरान को आउट करके एक बड़ी सफलता प्राप्त की। मैच के अंतिम ओवरों में टीम के कप्तान ने उन पर भरोसा दिखाया और गेंद सौपी।

टीम अबू धाबी को 12 गेंदों में 13 रन चाहिए थे, लेकिन फैबियन एलन ने दो विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, क्योंकि नए बल्लेबाज जरूरी रन नहीं बना सके और नॉर्दर्न वॉरियर्स ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में एलन 13 रन देकर चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

अबू धाबी टी-10 लीग 2020 के ये कुछ महत्वपूर्ण प्रदर्शन थे। इसके अलावा कुछ और खास प्रदर्शन रहे।

Abu Dhabi T10 League