/sky247-hindi/media/post_banners/KlZxrwrWfQgjtEweOuZj.png)
Top five knocks of Kieron Pollard from the Indian T20 League (Image Source: Twitter)
इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी मुंबई के महत्वपूर्ण खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने 15 नवंबर को बतौर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया। हालांकि वह बल्लेबाजी कोच के रूप में मुंबई टीम के साथ जुड़े रहेंगे। अब इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए फैन्स नहीं देख पाएंगे।
गौरतलब है कि कायरन पोलार्ड ने टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं और इस आर्टिकल में ही हम इंडियन टी-20 लीग में उनके द्वारा खेली गई टॉप-5 पारियों के बारे में बात करेंगे।
1. 64(33) बनाम राजस्थान, (2012)
64(33) against Rajasthan in 2012 (Image Source: Twitter)वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पोलार्ड 2012 में शानदार फॉर्म में थे और इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने राजस्थान के खिलाफ केवल 33 गेंदों में 64 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई ने 197 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद टीम ने राजस्थान को 170 रन पर सीमित करते हुए 27 रनों से मैच जीत लिया। पोलार्ड के इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2. 66*(27) बनाम हैदराबाद, (2013)
66*(27) against Hyderabad in 2013 (Image Source: Twitter)2013 में हैदराबाद के खिलाफ 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मुंबई ने इस मुकाबले में 7 विकेट से शेष रहते जीत हासिल की। फ्रेंचाइजी ने इस बार अपना पहला इंडियन टी-20 लीग खिताब जीता था।
3. 83(31) बनाम पंजाब, (2019)
83(31) against Punjab in 2019 (Image Source: Twitter)2019 में केएल राहुल के शतक के दम पर पंजाब ने 197 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई की टीम के लिए कायरन पोलार्ड ने मैच विनिंग पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पोलार्ड ने 267.74 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 83 रन बनाए और एक बार फिर से खुद को साबित किया।
4. 47*(20) बनाम पंजाब, (2020)
47*(20) against Punjab (Image Source: Twitter)2020 में पंजाब के खिलाफ कप्तान के 70 रनों के अलावा कायरन पोलार्ड ने 20 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से मुंबई ने कुल 191 रन का स्कोर खड़ा किया। अंत में जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पेल के दम पर मुंबई ने यह मैच 48 रनों से जीत लिया।
5. 87*(34) बनाम चेन्नई, (2021)
87*(34) against Chennai in 2021 (Image Source: Twitter)चेन्नई और मुंबई के बीच 2021 में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ अंबाती रायुडू के 27 गेंदों में 72 रनों की बदौलत चेन्नई ने 218 रन का स्कोर बनाया। हालांकि, कायरन पोलार्ड ने अपनी विस्फोटक पारी से मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने 34 गेंदों में पर 87 रन बनाकर टीम को महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दिलाई।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)