/sky247-hindi/media/post_banners/CUv5c0FHDqvwO4UlkHmY.jpg)
Aaron Finch ( Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने शनिवार, 10 सितंबर को वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए टीम को बड़ा झटका दिया है। इस ऐलान के बाद यह साफ है कि फिंच ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा नहीं होंगे, हालांकि वह इस साल के टी-20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।
फिंच जैसा सलामी बल्लेबाजी इस साल रनों के लिए संघर्ष कर रहा है, उन्होंने 7 मैचों में केवल 26 रन ही बनाए हैं। और ऐसे में खराब फॉर्म के कारण फिंच ने संन्यास लेने का फैसला किया।
बता दें कि, फिंच ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 145 मैचों में 87.83 की स्ट्राइक रेट और 39.13 के औसत के साथ 5401 रन बनाए हैं। फिंच को एक घातक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। और उन्होंने इसी बल्लेबाजी के दम पर अपने नाम कई रिकार्ड हासिल किए हैं।
आइए जानें वनडे क्रिकेट में फिंच के उन रिकार्ड के बारे में
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा सबसे ज्यादा वनडे शतक
जब वनडे क्रिकेट में शतकों की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच के नाम 17 शतक है और वह वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वह डेविड वार्नर (18) और मार्क वॉ (18) से पीछे हैं। वहीं इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (29) टॉप पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान के रूप में दूसरा सबसे ज्यादा वनडे शतक
फिंच ने अपनी कप्तानी के दौरान छह शतक बनाए हैं, जो रिकी पोंटिंग के 22 शतक से बेहद कम है लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा दूसरा सबसे अधिक शतक है।
विश्व कप विजेता 2015
फिंच ने साल 2021 में अपने पहले टी-20 विश्व खिताब के लिए नेतृत्व करने से पहले साल 2015 में राष्ट्रीय टीम के लिए विश्व कप ट्रॉफी जीती है।
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर (2020)
एरोन फिंच ने साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ते हुए साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था, जिसमें उन्होंने 51.86 की औसत से 1,141 रन बनाए थे।