जब से तालिबान सत्ता में आया है अफगानिस्तान में क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से लेकर राशिद खान के कप्तानी छोड़ने तक अफगानिस्तान क्रिकेट ने सब देखा है। इस बीच तालिबान ने सोमवार (20 सितंबर) को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के कार्यकारी निदेशक हामिद शिनवारी को बर्खास्त कर दिया।
शिनवारी ने शेयर किया पोस्ट
शिनवारी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया। उनकी बर्खास्तगी तालिबान के नए गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के छोटे भाई अनस हक्कानी ने की थी। पूर्व एसीबी प्रमुख ने यह भी कहा कि अनस हक्कानी ने उन्हें बर्खास्त करने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। शिनवारी ने आगे कहा कि उन्हें केवल स्पष्ट रूप से कहा गया कि नसीबुल्लाह हक्कानी को नए कार्यकारी निदेशक के रूप में पेश किया गया है।
महिला टीम पर प्रतिबंध से पहले ही विवाद
अफगानिस्तान की महिला टीम पर तालिबान के प्रतिबंध ने पहले ही काफी विवाद पैदा कर दिया है। कई देश आईसीसी से भी सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने इस मामले पर गंभीर चुप्पी क्यों साधी है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते अफगानिस्तान की पुरुष टीम के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच भी रद्द कर दिया। यह मैच 27 नवंबर को होबार्ट में होना था। इससे पहले शिनवारी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की गुहार भी लगाई।
नसीबुल्लाह हक्कानी नए प्रमुख घोषित
शिनवारी ने अपने पोस्ट में कहा कि हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पूरे क्रिकेट जगत से हमारे लिए दरवाजा खुला रखने का, हमें अलग-थलग न करने और हमारे सांस्कृतिक व धार्मिक वातावरण के लिए हमें दंडित करने से बचने के लिए कहा है।
शिनवारी को बर्खास्त करने के बाद एसीबी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नसीबुल्लाह हक्कानी को नए प्रमुख के रूप में घोषित किया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आगामी ICC T20 विश्व कप में दिखाई देगी, जो 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।