रविवार 31 जुलाई को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और लाइका कोवई किंग्स (LKK) के बीच खेला गया, लेकिन खिताबी मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया और दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। इस प्रकार सुपर गिल्ली ने चौथी बार, जबकि लाइका कोवई किंग्स पहली बार विजेता बना है।
संयुक्त रूप से विजेता हुए घोषित
बारिश के कारण मैच को 17-17 कर दिया गया। चेपॉक सुपर गिल्लीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजीकरने का फैसला किया। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइक कोवई किंग्स ने 9 विकेट के नुकसान प 138 रन बनाए। किंग्स की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 42 गेंदों में 65 रन बनाए। इसके जवाब में जब चेपॉक सुपर गिल्लीज 4 ओवर में 14 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, तब बारिश ने दखल दिया। लगातार बारिश होने के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया।
संजय यादव बने प्लेयर ऑफ सीरीज
संदीप वारियर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में नेल्लई रॉयल किंग्स के संजय यादव सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 9 मैचों में 90.40 की औसत और 186.77 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
अन्य रिकॉर्ड भी देखिए
टूर्नामेंट में गेंदबाजी की बात करें तो लाइका कोवई किंग्स के अभिषेक तंवर इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों 17 विकेट अपने नाम किए हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इस सीजन में तीन शतक भी लगे। सर्वाधिक रन बनाने वाले संजय यादव, मदुरै पैंथर्स के अरुण कार्तिक और रूबी त्रिची वॉरियर्स के मुरली विजय ने एक-एक शतक लगाया।
इस सीजन में सर्वाधिक अर्धशतक (5) बनाने वाले बल्लेबाजी भी संजय यादव ही हैं। वहीं सुरेश कुमार ने सर्वाधिक चौके (41) लगाए। साई किशोर ने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर (3) फेंके।