बांग्लादेश को न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। तमीम इकबाल को अंगूठे में चोट लगी है और उम्मीद के मुताबिक वह रिकवरी नहीं हो रही है। तमीम ने इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ से सलाह ली, जिन्होंने उन्हें दौरे से दूर रहने की सलाह दी, क्योंकि उनके अंगूठे को ठीक होने में एक महीने और लग सकते हैं।
फिजिशियन ने दी जानकारी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन देबाशीष ने क्रिकबज को बताया कि तमीम विशेषज्ञ से मिले हैं और उन्होंने तमीम को एक महीने आराम करने की सलाह दी है। उन्हें किसी सर्जरी की आवश्यकता नहीं होगी। अब वह न्यूजीलैंड दौरे को मिस करेंगे।
उम्मीह है कि बांग्लादेश दिसंबर महीने के दूसरे हॉफ में न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो। टीम 1 जनवरी को तौरंगा के बे ओवल में दौरे की शुरुआत करेगी। इसके बाद दूसरा मैच 9 जनवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा।
तमीम इकबाल ने चोटों के कारण हाल में बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। इससे पहले जिम्बाव्बे के खिलाफ वनडे में घुटने की चोट के कारण बाहर हो गये थे। फिर टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गये थे।
ईपीएल के दौरान लगी अंगूठे में चोट
हालांकि तमीम इकबाल ठीक हो गए और मैदान पर वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलते हुए उनके अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें टी-20 विश्व कप और मौजूदा पाकिस्तान सीरीज से बाहर होना पड़ा। तमीम को न्यूजीलैंड दौरे से पहले ठीक होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा।
तमीम इकबाल ने कहा फ्रैक्चर लगभग ठीक हो गया था लेकिन मेरा अंगूठा सूजा हुआ था। इसलिए एक एक्स रे हुआ, जिसमें पता चला कि फ्रैक्चर था। संभवत दो फ्रैक्चर थे, लेकिन यह पहले स्कैन में नहीं निकला। पूरी प्रक्रिया फिर से शुरू करनी होगी।