/sky247-hindi/media/post_banners/z75CsnJpE4tLRrduxnfn.jpg)
Ramiz Raja (Source: Twitter)
रमीज राजा जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने पाकिस्तान में क्रिकेट स्थिति को लेकर कई बदलाव किए हैं। हाल ही में रमीज राजा ने पाकिस्तान जूनियर लीग के बारे में एक घोषणा की थी। उन्होंने नवोदित क्रिकेटरों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए जूनियर लीग का प्रस्ताव रखा। हालांकि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद इस प्रस्ताव से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि यह कदम देश के क्रिकेट भविष्य के लिए भयानक हो सकता है।
पीसीबी अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे
तनवीर अहमद ने पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा के निर्णय लेने के कौशल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तनवीर अहमद ने समा टीवी के हवाले से कहा, एक जूनियर पीएसएल आयोजित करने के बजाय, अध्यक्ष को दो दिवसीय या तीन दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित करने पर फोकस करना चाहिए। वह ऐसे फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, यह मानसिकता न केवल अंडर-19 क्रिकेट बल्कि अंडर-13 क्रिकेट और उनके परिवारों को प्रभावित करेगा। पूरी दुनिया में लोग कह रहे हैं कि टी-20 क्रिकेट ने टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है, लेकिन पीसीबी चेयरमैन जूनियर पीएसएल का आयोजन करना चाहते हैं।
तनवीर अहमद ने रणनीतियों को लेकर की आलोचना
जूनियर लेवल की क्रिकेट के संबंध में रमीज राजा की रणनीतियों की आलोचना करते हुए तनवीर अहमद ने उनके फैसलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हर नया अध्यक्ष नए योजना के साथ आता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की मदद नहीं हो पाती। ऐसा ही रमीज राजा के साथ है। विभागीय क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के बजाय उन्होंने ड्रॉप-इन पिचों का आईडिया लाया, जो कारगर साबित नहीं हुआ।
इससे पहले इस महीने के शुरुआत में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने भी पाकिस्तान जूनियर लीग के आईडिया का विरोध करते हुए कहा था कि इससे युवा क्रिकेटरों का कौशल विकास ठीक तरीके से नहीं होगा और टी-20 क्रिकेट खेलने से उनके फिटनेस में गिरावट आएगी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)