Advertisment

गौतम गंभीर ने मार्क वुड का विकल्प तलाशा, यह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हो सकता है लखनऊ टीम में शामिल

लखनऊ की टीम इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण के लिए मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर तस्कीन अहमद को शामिल कर सकती है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Taskin Ahmed BPL (Photo Source: Twitter)

Taskin Ahmed BPL (Photo Source: Twitter)

रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ की टीम इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण के लिए मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को शामिल कर सकती है। फ्रेंचाइजी ने पिछले महिने आयोजित मेगा नीलामी में मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वह कोहनी की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए।

Advertisment

तस्कीन को टीम में शामिल करना चाहते हैं गौतम गंभीर

तस्कीन अहमद ने अभी तक इंडियन टी-20 लीग में डेब्यू नहीं किया है और लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटोर गौतम गंभीर तस्कीन को टीम में शामिल करना चाहते हैं। 27 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज के पास नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है और वह काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं।

बांग्लादेश की वेबसाइट कलेर कांथो के अनुसार गौतम गंभीर ने 20 मार्च को प्रस्ताव रखा और वे चाहते हैं कि तस्कीन अहमद लखनऊ की टीम में पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हो। अगर वह इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं तो तस्कीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दो टेस्ट से पहले भारत के लिए रवाना होना होगा।

Advertisment

फिलहाल तस्कीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं

तस्कीन अहमद ने अब तक 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23 विकेट लिए हैं। फिलहाल वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह सीरीज 23 मार्च को खत्म होगी। कथित तौर पर वांडरर्स में दूसरे वनडे मैच के बाद उन्हें यह जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने टीम प्रबंधन और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए कुछ समय मांगा है। बता दें कि तस्कीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी बांग्लादेश की टीम में चुना गया है।

अगर तस्कीन लखनऊ की ओर से खेलने के लिए सहमत होते हैं तो उन्हें टेस्ट सीरीज को मिस करना होगा। एक सूत्र के मुताबिक, फ्रेंचाइजी क्रिकेट अब एक वास्तविकता है। आप चाहकर भी किसी को नहीं रोक सकते। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन भी वास्तविकता को स्वीकार करने में उदार हैं। इसलिए टीम के एक प्रमुख सदस्य ने कहा कि तस्कीन को छुट्टी मिलने की अधिक संभावना है।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow