लखनऊ की टीम में नहीं शामिल होंगे तस्कीन अहमद, सामने आई ये बड़ी वजह

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा तस्कीन को एनओसी नहीं दी गई है, जिसका मतलब है कि वह इस साल इंडियन टी-20 लीग में लखनऊ के लिए नहीं खेलेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Taskin Ahmed. (Photo Source: Twitter)

Taskin Ahmed. (Photo Source: Twitter)

लखनऊ की टीम इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन अब खबर है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा तस्कीन को एनओसी नहीं दी गई है, जिसका मतलब है कि वह इस साल इंडियन टी-20 लीग में लखनऊ के लिए नहीं खेलेंगे।

Advertisment

तस्कीन अहमद की नहीं मिली एनओसी

बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि अधिकारियों ने तस्कीन अहमद से बात की है और अहमद ने पहले ही लखनऊ को इंडियन टी-20 लीग के लिए उनकी अनुपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि चूंकि बांग्लादेश के पास दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा घरेलू दौरे और भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला जैसी दो महत्वपूर्ण श्रृंखलाएं हैं। इसलिए बीसीबी को लगता है कि उनके लिए इंडियन टी-20 लीग में हिस्सा लेना सही नहीं होगा।

क्रिकबज के अनुसार संवादाताओं से बात करते हुए जलाल यूनुस ने कहा कि उन्होंने तस्कीन अहमद से बात की है और वह पूरी स्थिति को समझ चुके हैं। तस्कीन ने फ्रेंचाइजी को सूचना दे दी है कि वह इंडियन टी-20 लीग में नहीं खेल पाएंगे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद स्वदेश लौट आएंगे।

इंडियन टी-20 लीग में अभी तक नहीं मिला मौका

तस्कीन अहमद ने अभी तक इंडियन टी-20 लीग में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने अब तक 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23 विकेट लिए हैं। फिलहाल वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Advertisment

इससे पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने आयोजित मेगा नीलामी में मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वह कोहनी की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए। ऐसे में लखनऊ की टीम को रिप्लेसमेंट के तौर खिलाड़ी की तलाश है।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Lucknow