Advertisment

टी-10 लीग : इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर टीम अबू धाबी की सहायक कोच नियुक्त

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर को अबू धाबी टी-10 टूर्नामेंट के लिए अबू धाबी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sarah Taylor of England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

Sarah Taylor of England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर को अबू धाबी टी-10 टूर्नामेंट के लिए अबू धाबी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वह 19 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुषों की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली बार महिला कोच बन जायेंगी। इससे पहले सारा टेलर को इंग्लैंड के ससेक्स काउंटी टीम का कोच बनाया गया था। वह पुरुषों की काउंटी टीम में पहली महिला विशेषज्ञ कोच बनीं थी।

Advertisment

अब वह टीम अबू धाबी के साथ नई शुरुआत करेंगी। सारा टेलर को उम्मीद है कि अबू धाबी टी-10 के साथ उनकी भागीदारी पूरी दुनिया में महिलाओं और लड़कियों को प्रेरित करेगी।

कोच बनने के बाद सारा टेलर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह थोड़ा और सामान्य हो जाएगा। मैं पहली कोच हो सकती हूं लेकिन मैं आखिरी नहीं रहूंगी। कोचिंग मेरा जुनून है और पुरुष टीम का कोच होना वाकई रोमाचंक है। मुझे पुरुष परिवेश में कभी कोई समस्या नहीं हुई और मैं चुनौती का आनंद लेती हूं। आप हमेशा साबित करना चाहते हैं कि आप काफी अच्छे हैं, लेकिन नए माहौल में जाने वाले किसी कोच के लिए भी ऐसा ही होता है।

लांस क्लूजनर भी कोचिंग स्टाफ में

Advertisment

सारा टेलर ने 226 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए दो इंटरनेशल वनडे कप जीता। इसके अलावा इंटरनेशनल टी-20 कप पर भी कब्जा किया। वह टीम अबू धाबी में पॉल फारब्रेस की सहायक के तौर पर काम करेंगी। इस टीम के साथ साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर भी हैं, जो इस समय इंटरनेशनल टी-20 कप में अफगानिस्तान के साथ हैं। लांस क्लूजनर वर्तमान में इंटरनेशनल टी-20 कप में खेलने वाली अफगानिस्तान की टीम के मुख्य कोच हैं।

19 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगा टूर्नामेंट का आयोजन

अबू धाबी टी-10 का पांचवां संस्करण यूएई में 19 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगा। टीम अबू धाबी ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा करने के साथ-साथ इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय लियाम लॉरेंस को अपने आइकन प्लेयर के रूप में भी साइन किया, जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को बरकरार रखा गया।

अबू धाबी की टीम इस प्रकार है : क्रिस बेंजामिन, डैनी ब्रिग्स, अहमद डेनियल, फिदेल एडवर्ड्स, मुहम्मद फ़राज़ुद्दीन, क्रिस गेल, कॉलिन इनग्राम, मर्चेंट डी लैंग, लियाम लिविंगस्टोन, ओबेद मैककॉय, रोहन मुस्तफा, नवीन उल हक, फिल साल्ट और पॉल स्टर्लिंग।

Cricket News General News Abu Dhabi T10 League