30 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आगाज होने वाला है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक भारत-पाक मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाएगा।
पिछले दिनों पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित नेपाल ने भी एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत भी आने वाले कुछ दिनों में अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाला है। इस बीच टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्सपर्ट की मदद से 15 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों को एशिया कप के संभावित खिलाड़ियों की टीम फैंस के साथ शेयर की हैं।
स्टार स्पोर्ट्स ने जारी की एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
आगामी एशिया कप के लिए दुनियाभर के फैंस काफी रोमांचित है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी में खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए भारत-पाक फैंस का उत्साह देखने काबिल है। हालांकि टूर्नामेंट शुरु होने में अब 15 दिनों से कम का समय बचा है, मगर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में आधिकारिक रूप से भारतीय टीम का एशिया कप स्क्वॉड अनाउंस हो जाएगा।
इससे पहले कई एक्सपर्ट संभावित भारतीय स्क्वॉड अपने मुताबिक फैंस के साथ शेयर करने लगे हैं। इस बीच स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके स्टार स्पोर्ट्स ने भी एशिया कप 2023 के लिए अपने एक्सपर्ट की एक 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स की इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है।
उनके बाद विराट कोहली, तिलक वर्मा को सहित सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह दी गई है। सबसे चौंकाने वाला यह दिखने को मिला हैं कि टीम में केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल पूरी तरह फिट हैं और एनसीए में प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट के मुताबिक संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Star Sports experts pick India's 15 for Asia Cup 2023. pic.twitter.com/yGLFOHfO1C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 15, 2023