Advertisment

Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रिकू सिंह के शामिल होने पर फैन्स के बीच खुशी का माहौल

Asian Games 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 14 जुलाई को टीम इंडिया की घोषणा की है, जिसमें रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rinku-Singh रिंकू सिंह

Rinku-Singh

Asian Games 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रिंकू सिंह को नहीं चुने जाने के बाद काफी हंगामा हुआ। क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों ने उनको सपोर्ट करते हुए उन्हें टीम में शामिल किए जाने की बात कही। वहीं अब एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 14 जुलाई को टीम इंडिया की घोषणा की है। जिसमें रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज पहली बार भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।

Advertisment

आपको बता दें कि रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 का सीजन शानदार गुजरा। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। रिंकू ने पूरे सीजन में अधिकतकर मौकों पर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने इसी टूर्नामेंट में पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाए थे।

दिलीप ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन

हालांकि, दिलीप ट्रॉफी के हालिया मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए चार पारियों में रिंकू सिंह ने सिर्फ 132 रन बनाए। हाल ही में वह वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे। एशियन गेम्स के लिए भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें हिस्सा लेंगी।

Advertisment

ऐसे में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स के भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला और पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय पुरुष टीम में ऋतुराज टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने की बातें अफवाह निकली। यहां तक कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- हिटमैन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चटाने वाले हैं धूल

इसी साल 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है। इसलिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे शीर्ष खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। बहरहाल, रिंकू सिंह के इस टीम में चयन होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स खुशी से झूम उठे और उन्होंने जमकर रिएक्शन दिए।

Advertisment

टूर्नामेंट में मेन्स क्रिकेट 20-20 प्रारूप में खेला जाएगा। सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे।

Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

Cricket News India General News Rinku Singh