Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन के साथ इन 4 खिलाड़ियों का करियर खत्म!

वनडे वर्ल्ड कप टीम में केवल 15 खिलाड़ी शामिल थे, इसलिए 2 सदस्यों को मुख्य टीम से बाहर करना पड़ेगा।आइए जानें दो खिलाड़ी जो टीम से बाहर होंगे?

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal वनडे वर्ल्ड कप

Yuzvendra Chahal

वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम का आज ऐलान होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर टीम प्रबंधन के साथ चर्चा करने और टीम को अंतिम रूप देने के लिए श्रीलंका गए थे।

Advertisment

कहा जा रहा है कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाल ही में चुनी गई एशिया कप टीम लगभग फाइनल में पहुंच जाएगी। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि वनडे विश्व कप टीम में 15 सदस्य हैं। लेकिन इस मुकाबले के लिए केएल राहुल को चुना गया है।

जब अगरकर ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप दौरे के लिए भी वही टीम सुझाई। लेकिन 17 सदस्यीय एशिया कप टीम में सैमसन को राहुल के बैकअप के तौर पर शामिल किया गया। चूंकि वर्ल्ड कप टीम में केवल 15 खिलाड़ी शामिल थे, इसलिए 2 सदस्यों को मुख्य टीम से बाहर करना पड़ेगा।

आइए जानें कौन से दो खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप टीम से बाहर होंगे?

Advertisment

पता चला है कि जो दो खिलाड़ी इस लिस्ट से बाहर रहेंगे वो हैं तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। कृष्णा को लंबी चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक विश्व कप टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भारतीय टीम में जगह बना ली है।

बिग ब्रेकिंग: IND vs NEP: बारिश के कारण फिर मैच रद्द, भारत एशिया कप से बाहर; नेपाल सुपर 4 में?

खबर है की एशिया कप टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली। लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।

Advertisment

ODI world cup 2023: टूर्नामेंट के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Cricket News Virat Kohli India Suryakumar Yadav Yuzvendra Chahal ODI World Cup 2023