Advertisment

श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत की टी-20 और वनडे दोनों टीम से हुई छुट्टी

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए मंगलवार रात को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India cricket Team: (Image Source: Twitter)

India cricket Team: (Image Source: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए मंगलवार रात भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग ऑक्शन में मोटी रकम पाने वाले शिवम मावी और मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल औऱ ऋषभ पंत को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे और पांड्या उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

विराट कोहली भी वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे। ऋषभ पंत वनडे टीम में भी शामिल नहीं है। इसको लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। उनके आगे इशान किशन को दोनों टीमों में जगह मिली है। वहीं शिखर धवन तो पहले से ही टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन को टीम में तवज्जो दी गई है। उन्होंने दोनों सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह बनाई है।

Advertisment

टी-20 शेड्यूल-

  • पहला टी-20, 3 जनवरी
  • दूसरा टी-20, 5 जनवरी
  • तीसरा टी-20, 7 जनवरी

वनडे शेड्यूल-

Advertisment
  • पहला वनडे, 10 जनवरी
  • दूसरा वनडे, 12 जनवरी
  • तीसरा वनडे. 15 जनवरी

भारत की टी-20 टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Suryakumar Yadav Rohit Sharma Hardik Pandya Sri Lanka India vs Srilanka