IND vs SL: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज किया अपने नाम

धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter/BCCI)

Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter/BCCI)

धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की विस्फोटक पारियों ने उसे आसान जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत मिलने के बाद 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। हालांकि भारत ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisment

श्रीलंका ने दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

धर्मशाला में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। श्रीलंकन सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दनुष्का गुणाथिलका ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। हालांकि 9वें ओवर में गुणाथिलका 38 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद श्रीलंका के नियमित अंतराल पर तीन विकेट और गिरे। लेकिन पथुम निसांका और कप्तान दसुन शनाका ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। आउट होने से पहले पथुम निसांका ने 53 गेंदों में 75 रन बनाए। वहीं दसुन शनाका 19 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए।

इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। भारत की ओर से इस्तेमाल किए गए सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisment

श्रेयस-संजू-जडेजा की तिकड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की

एक चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 50 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। इससे भारत के लिए रनों का पीछा करना थोड़ा मुश्किल होने लगा, लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अपनी सूझ-बूझ और समझदारी से न केवल टीम को मुश्किल से निकाला, बल्कि तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की शानदार शाझेदारी की।

13वें ओवर में खतरनाक दिख रहे संजू सैमसन को लाहिरु कुमारा ने आउट किया। उन्होंने आउट होने से पहले 25 गेंदों मे 39 रन बनाये, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने आक्रामक रुख अपनाया और श्रेयर अय्यर के साथ मिलकर विस्फोटक बल्लेबाजी की। दोनों अंत तक क्रीज पर टिके रहे और भारत को सात विकेट से जीत दिलाई।

भारत ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने अपनी 74 रन की नाबाद पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमारा ने दो विकेट लिए। वहीं बिनुरा फर्नांडो ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisment
T20-2022 General News India Cricket News Dasun Shanaka Sri Lanka Rohit Sharma India vs Srilanka