भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को 6 विकेट से मात दी। रोहित शर्मा और ईशान किशन की शानदार शुरुआत के बाद मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने भारत को टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाई। इससे पहले वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के अर्धशतक की मदद से 157 रन का स्कोर खड़ा किया। रवि बिश्नोई शानदार गेंदबाजी के लिए पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत आच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने ब्रेंडन किंग (4) के रूप में उसे पहला झटका दिया। इसके बाद काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। हालांकि मेयर्स अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 24 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज का मध्यक्रम नहीं बना सका रन
मध्यक्रम में रोस्टन चेज और रोवमन पॉवेल कुछ खास नहीं कर सके। अकील हुसैन 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। एक छोर से पूरन टिके रहे। हुसैन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान कायरन पोलार्ड ने निकोलस पूरन का साथ दिया। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह भी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में पूरन को 61 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
कायरन पोलार्ड 19 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। भारत की ओर से हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।
रोहित-किशन ने दिलाई शानदार शुरुआत
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशान शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। हालांकि रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी छोटी से पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद ईशान किशन भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली का बल्ला आज भी खामोश रहा और उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए। ऋषभ पंत (8 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि सूर्यकुमार यादव ( 34 रन ) नाबाद और वेंकटेश अय्यर ( 24 रन ) नाबाद ने मिलकर भारत को पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।