भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। यह रनों के अंतर के मामले में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम किया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ की प्रशंसा की और उन्हें 35000 की राशि प्रदान की।
इससे पहले कानपुर टेस्ट के बाद भी भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ग्रीन पार्क के ग्राउंडस्टाफ को प्रोत्साहित राशि प्रदान किया था। कानपुर टेस्ट बेहद रोमांचक रहा था और न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और एजाज पटेल के संघर्ष से इसे ड्रॉ कराया था।
एजाज पटेल के लिए यादगार रहा मुंबई टेस्ट
दोनों मुकाबले खत्म होने के बाद ग्राउंडस्टाफ की तारीफ की गई, जिन्होंने दोनों टीमों को एक स्पोर्टिंग और संतुलित ट्रैक प्रदान किया। कानपुर के पिच पर भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने एक-दूसरे को चुनौती दी। वहीं वानखेड़े की पिच पर तेज गेंदबाजों व स्पिनरों दोनों को उछाल व गति मिला।
पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड की टीम मुंबई में बल्ले से नाकाम रही। भारत के 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 62 रन पर सिमट गई। उसके बाद भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद न्यूजीलैंड को 540 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड 167 रन पर आउट हो गई।
दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बावजूद न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल के लिए मुंबई का टेस्ट यादगार रहा। उन्होंने मैच में 14 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में लिए सभी 10 विकेट भी शामिल थे। 10 विकेट लेने के साथ ही एजाज पटेल जिम लेकर और अनिल कुंबले के क्लब में शामिल हो गये।
राहुल द्रविड़ ने जीत के बाद कहा
जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि विजेता के रूप में सीरीज समाप्त करना अच्छा था। कानपुर में जीत के करीब आये और आखिरी विकेट नहीं ले पाये। मुंबई का परिणाम एकतरफा लगता है, लेकिन सीरीज में हमने कड़ी मेहनत की। ऐसे चरण आए हैं, जहां हम पीछे थे और टीम को श्रेय देना पड़ा। सभी को आगे बढ़ते हुए और अपने अवसरों का लाभ उठाते हुए देखकर अच्छा लगा।'