/sky247-hindi/media/post_banners/5FpHovMGNs4qHrLoztz0.jpg)
( image from video tweeted by BCCI)
भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह बना चुकी है। उसने ग्रुप बी के अपने दोनों मुकाबलों जीत हासिल की। पहले उसने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। फिर हांगकांग को 40 रनों से शिकस्त दी। अब 4 सितंबर रविवार को उसका मुकाबला आज पाकिस्तान बनाम हांगकांग मैच के विजेता से होगा।
अपने सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने ऑफ डे का पूरी तरह आनंद लिया, जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को सर्फिंग करते देखा गया। टीम ने बीच वॉलीबॉल का भी लुत्फ उठाया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
वीडियो में चहल ने टीम के इस फन इवेंट के पीछे कारणों को बताया
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में युजवेंद्र चहल कहते हैं कि, 'यह एक ऑफ डे था इसलिए राहुल द्रविड़ सर ने फैसला किया कि हमें कुछ मजेदार एक्टिविटी करनी चाहिए। यह अच्छा था, आराम करना। हमने कुछ इंज्वाय किया। आप देख सकते हैं कि हर कोई कितना खुश और उत्साहित है। इससे टीम बॉन्डिंग में काफी मदद मिलती है।'
When #TeamIndia hit 𝗨.𝗡.𝗪.𝗜.𝗡.𝗗! 👏
— BCCI (@BCCI) September 2, 2022
Time for some surf, sand & beach volley! 😎#AsiaCup2022pic.twitter.com/cm3znX7Ll4
इस बीच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बुधवार को हांगकांग को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैच के स्टार रहे सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की नाबाद साझेदारी की। भारत एक समय 13वें ओवर में 94 रन पर 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पूरा मैच बदल दिया।
4 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले की संभावना
उन्होंने केवल 26 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर से कोहली ने 44 गेंदों में 59 रन बनाए। उन्होंने काफी लंबे समय बाद अर्धशतक लगाया। अगर आज हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान जीत जाती है, तो फिर 4 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एक बार फिर देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि दोनों टीमें एशिया कप में एक बार फिर भिड़ेंगी।