रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करते हुए टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके साथ ही भारतीय टीम टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। भारत ने टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है।
वेस्टइंडीज को एक भी जीत नसीब नहीं हुई
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टी-20 सीरीज के तीनों मैच में जरूर संघर्ष दिखाया, लेकिन वे एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सके। भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए अंतिम और तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 31 गेंदों में 65 रन बनाए, को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं सीरीज में उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसके अलावा सीरीज में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सभी को प्रभावित किया। वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो बल्लेबाजी में निकोलस पूरन और गेंदबाजी में रोस्टन चेज ने अच्छा प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नजर आए कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने मैच के बाद कहा कि सीरीज से खुश हैं। हमें जो चाहिए था वह सब कुछ मिला। हम समझते हैं कि एक टीम के रूप में हम बहुत छोटे हैं। हम अभी भी रनों का पीछा करने के मामले में अच्छे, लेकिन बहुत से खिलाड़ी अभी नहीं है। इसलिए हम चाहते थे कि खिलाड़ी समझे कि दबाव में कैसे बल्लेबाजी करनी है।
उन्होंने आगे कहा कि टी-20 विश्व कप नजदीक है और हम खिलाड़ियों के लिए खेल का समय देने की कोशिश कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक अलग चुनौती होगी, लेकिन मैं विपक्ष को नहीं देखता हूं। मैं देखता हूं कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं।
इस बीच पाकिस्तान (266 की रेटिंग), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) क्रमश: टॉप पांच टीमें हैं। गत टी-20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ 4-1 की सीरीज के बावजूद 249 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।