/sky247-hindi/media/post_banners/2NBexTCRXh9MsC3pozMs.png)
Virat Kohli guard of honour. (Photo source: Twitter)
मोहाली टेस्ट में भारत ने श्रीलंकाई टीम पर अपना दबदबा कायम किया है अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी। वहीं यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए खास है, क्योंकि वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसी बीच इस मैच को विराट के लिए और खास बनाने के लिए भारतीय टीम ने स्पेशल तरीका अपनाया। जब टीम फिल्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
दरअसल, पारी के घोषित होने के बाद टीम इंडिया फिल्डिंग के लिए मैदान पर उतरी। सभी खिलाड़ी जब मैदान में एंट्री ले रहे थे, तभी भारत के नए ऑल-फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच को विराट के लिए और भी यादगार बना दिया। टीम के सभी खिलाड़ी आमने-सामने खड़े हो गए और विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
The smile on @imVkohli's face says it all.#TeamIndia give him a Guard of Honour on his landmark Test.#VK100 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Nwn8ReLNUV
— BCCI (@BCCI) March 5, 2022
विराट कोहली ने पूरे किए 8000 रन
इससे पहले मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने उन्हें सम्मानित किया था। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक स्पेशल कैप देते हुए उन्हें सम्मानित किया। कोहली ने पहली पारी में आउट होने से पहले 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किए।
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे और वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 25 रन दूर थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई पारी को समेटने के आवश्यक समय को ध्यान में रखते हुए पारी घोषित करने का फैसला किया।
रवींद्र जडेजा के अलावा, ऋषभ पंत ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। वह अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए और सुरंगा लकमल ने उन्हें पहले दिन आउट किया। हनुमा विहारी भी तीसरे नंबर पर बल्ले से चमके। उन्होंने 58 रनों की पारी खेली। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने के बावजूद भारत जल्दी सफलता हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और जयंत यादव की स्पिन तिकड़ी की भूमिका अहम होगी।