एशिया कप में सोमवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया. कोलंबो में खेला जाने वाला मैच पहले दिन बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जब कोई जीत इतनी खास हो तो उसका जश्न भी उतना ही खास हो जाता है.
टीम इंडिया ने स्विमिंग पूल में की पार्टी-
बीसीसीआई ने फैंस के लिए टीम इंडिया का एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मैच की शुरुआत से लेकर खिलाड़ियों की रिकवरी तक सब कुछ दिखाया गया। मैच के बाद होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का खास स्वागत किया गया. होटल अधिकारी तालियां बजाते दिखे. फ्रेश होने के बाद सभी खिलाड़ी पूल में पहुंचे। विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा पूल में डांस करते नजर आए. सीनियर खिलाड़ियों के बीच शुभमन गिल भी मस्ती करते नजर आए.
विराट कोहली ने काटा केक-
इस मैच में विराट कोहली ने 122 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने महज 94 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाए. इस खास पारी के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. होटल पहुंचने पर होटल स्टाफ ने उनसे केक कटवाया. केक देखकर कोहली खुश हो गए. उन्होंने केक खाया और सभी को धन्यवाद दिया.
भारत का मुकाबला श्रीलंका से -
यह सुपर फोर में भारतीय टीम की पहली जीत थी. वह दो अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। 228 रनों से जीत के साथ उनका नेट रन रेट +4.560 पर पहुंच गया है. अब उनका अगला मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका से होगा. साथ ही टीम इंडिया शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने 24.1 ओवर में 147 रन बनाए. सोमवार को मैच के लिए रिजर्व डे था। आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान 32 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सका. नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके. इस तरह टीम इंडिया 228 रनों से जीत गई.