युवराज सिंह की वजह से टीम इंडिया बड़ी मुसीबत में, हाथ से गया इस साल का वर्ल्ड कप और एशिया कप!

युवराज सिंह के संन्यास के बाद कोई भी खिलाड़ी उस पद पर ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है। इस समय युवा प्रतिभावान

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh (Image Credit Twitter)

इस बार विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय धरती पर है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की समस्याएं सुलझने का नाम नहीं ले रही हैं। यह सवाल अब भी बना हुआ है कि वह कौन क्रिकेटर है जो टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगा।

Advertisment

नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बेहतरीन पारी खेल सकते हैं। लेकिन इस पद के लिए 8 खिलाड़ियों का परीक्षण हो चुका है। ऋषभ पंत पहले से ही चोट से उबर रहे हैं और हाल ही में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर को एशिया कप मैच के लिए चुना गया है और विश्व कप में जगह इस बात पर तय होगी कि वह यहां कैसा प्रदर्शन करते हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, नंबर 4 पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 8 मैच खेले हैं। श्रेयस अय्यर ने दो बार पचास रन का आंकड़ा पार किया और 90.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 की औसत से 342 रन बनाए। ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर 37.43 की औसत और 100.8 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत भी दो बार पचास रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

युवराज सिंह का रिप्लेसमेंट है यह युवा खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अलावा इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को नंबर-4 पर आजमाया गया लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

Advertisment

लेकिन कई क्रिकेट फैंस के मुताबिक भारत के नंबर वन खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं। युवराज सिंह के संन्यास के बाद कोई भी खिलाड़ी उस पद पर ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है। इस समय युवा प्रतिभावान तिलक टीम इंडिया में धूम मचा रहे हैं और ऐसी अफवाहें हैं कि वह नंबर 4 के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

General News India Cricket News ODI World Cup 2023 Asia Cup 2023