/sky247-hindi/media/post_banners/8t3ybeBYwzsfm5yb9IAL.jpeg)
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)
India vs Pakistan, Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैदान में मैच हो, फैन्स का उत्साह चरम पर होता है। तभी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की भीड़ लग जाती है। आने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना होगा और लोग इस हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एशिया कप का आगामी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल 17 सितंबर रविवार को होगा। फैंस को जल्द ही इन दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसे में पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
बाबर आजम
Babar Azam (Photo Source: Twitter)पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टीम के सबसे बड़े हथियार हैं। शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाजों के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 100 वनडे में 18 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 5089 रन जोड़े हैं। उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 89.24 और औसत 59.17 है।
शाहीन शाह अफरीदी
PSL 2022 champions Lahore Qalandars captain Shaheen Afridi. (Photo Source: Twitter/PSL)पाकिस्तान टीम 23 साल के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर काफी निर्भर है। उन्होंने 36 वनडे में कुल 70 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनोमी केवल 5.52 है। दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप-2021 मैच में उन्होंने भारत के 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
मोहम्मद रिजवान
Mohammad Rizwan (Photo Source: Twitter)पाकिस्तान टीम को 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने अब तक 57 वनडे में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1408 रन बनाए हैं। रिजवान ने अब तक भारत के खिलाफ वनडे नहीं खेला है, ऐसे में यह उनके लिए बड़ी परीक्षा होगी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)