न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम ने लगाई बड़ी छलांग, बन सकती है वर्ल्ड नंबर-1

भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम ने लगाई बड़ी छलांग, बन सकती है वर्ल्ड नंबर-1

भारतीय टीम ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस प्रकार भारत को वनडे रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 113 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

Advertisment

वहीं पहले स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड को 2 अंकों का नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर खिसक गया है। उसके भी 113 पॉइंट्स है। जबकि इंग्लैंड इतने ही पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है।

भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तीनों के 113 पॉइंट्स

बता दें कि वनडे रैंकिंग में भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तीनों के 113 पॉइंट्स हैं। हालांकि, दशमलव अंकों की गणना के आधार पर इंग्लैंड सबसे आगे है। फिर न्यूजीलैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है।

नंबर-1 बनने का मौका

अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में हरा देती है तो वह रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा मेन इन ब्लू के पास तीनों फार्मेट में नंबर-1 बनने का मौका है। कीवी टीम को तीसरे वनडे में हराने के बाद वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में हराकर टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर सकती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया नंबर-1 बन सकती है।

रायपुर में भारत की एकतरफा जीत

Advertisment

दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी कीवी टीम 108 रनों के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की।

मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि गिल ने नाबाद 40 रन बनाए।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ New Zealand Rohit Sharma